Saturday 19 November 2016

Hindi Poem for Google (गूगल के लिए कविता)

01
तुम सारे कंप्यूटरलैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन की शान हो
तुम बिन गूगल ऐसा लगता है की सारे गैजेट बेजान हैं|

02
गूगल तुम्हारे सारे चाहने वालें हैं ,
क्या नवजात शिशू, क्या किशोर, क्या नौजवान और क्या बुजूर्ग,
तुम तो उन्के समस्याओं का एकमात्र समाधान हो.

Hindi Poem for Google
Google


03
गूगल तुम समस्याओं से ग्रसित मानव के लिये एक रामवाण हो,
समस्याओं का समाधान ईस तरह करते की तुम महान ज्ञानी सामान हो|

04
गूगल तुम किसी से कोई भेद नहीं करते,
तुमसे जो भी, जैसा भी प्रश्न करता, तुम छनिक में उनका समाधान करते|

05 
क्या हिंदी, क्या इंग्लिश, क्या स्पेनिश और क्या कोई और भाषा,
जो जिस भाषा में पूछता, तुम उसी में उस्का समाधान देते|

06
गूगल तुम पूछते किसी का जात, धर्म अवं नागरिकता,
जो भी आता तुम्हारे पास, तुम करते उसके उत्सुकता का निवारण|

07
कोई तुमसे कुकिंग सीखता, कोई करता खरीददारी, तो कोई करता खोज,
तुम अंतर्यामी, सर्वज्ञानी की तरह करते सारे समस्याओं का निवारण|

08
गूगल तुम मानव चेतना का प्रतिक हो
तुम तो मानव एकता का सूत्रधार हो |

09
गूगल तुम ऐसे गुरु हो जो सचमुच में गुरु की भूमिका निभाते,
तुम निःशुल्क में सबको दिव्य ज्ञान कराते |

10
गूगल तुम सिर्फ एक मानव की कृति नहीं, तुम तो भविष्य का दर्पण हो,
तुम्हारे सहारे मानव एक दिन में सचमुच इश्वर को खोज निकलेगा |

11
गूगल तुम संसार में छुपे ज्ञान एवं सत्य को चुटकी में खोज निकालते हो,
ऐसा लगता है की तुम संजय की आँख और विष्णु की अवतार हो |

12
गूगल तुम मानवता को अंधकार से निकाल कर उजाले में लाये हो,
तुम सारे ज्ञान को इक चुटकी में पड़ोस्ते हो|

13
गूगल कोई तुम्हें Thesis में उपयोग करते हैं,
तो कोई तुमसे pregnancy का उपाय ढूंढते हैं|

14
गूगल जो कोई तुम्हारे पास आता, निरास नहीं जाता,
तुम लोगों को एक नहीं अनेकों उपाय बताते हो|

15
गूगल ज्ञान तो दुनिया में बहुत सारे के पास है,
लेकिन सब अब ज्ञान तुम्हारे सहारे ही पाते हैं|

16
गूगल तुम दुनिया के ज्ञान को इक लाइब्रेरियन की तरह संयोगते हो,
तुम सारे ज्ञान को Index और Crawl करते हो|

17
गूगल अब लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए लाइब्रेरी बाद में जाते हैं,
पहले लोग तुम्हारे पास ही आतें हैं|

18
गूगल तुम्हारा ज्ञान एक विषय में नहीं है,
तुम हरेक विषय में मां सरस्वती की तरह पारंगत हो|

19
गूगल तुम्हारे सारे Products सब से हट कर प्यारे और निराले हैं,
क्या Search Engine, क्या YouTube, क्या Android सब के सब टॉप के हैं|

20
गूगल तुम करते नित नए खोज,
अब तो तुमने मानव रहित बना दिया कार के संचालन को|

21
गूगल तुमने अपने सारे Products का संचालन मुमकिन किया है संगठित,
एक ईमेल और password ही है काफी किस्मत खोलने के लिये|

22
गूगल लोग अब किसी से रास्ता नहीं पूछते हैं,
गूगल मैप पर ही सब भरोसा करते हैं|

23
गूगल तुम पीछे नहीं कभी देखते हो,
तुम हमेशा आगे की सोचते हो|

24
गूगल तुम्हारे बिना इन्टरनेट का वजूद नहीं रहेगा,
तुम्हारे बिना दुनिया इक कब्रिस्तान बन जायेगा|

25
गूगल तुम हरेक Browser का Front Page पर आती हो,
तुम किसी भी Internet के कार्य का प्रथ प्रसस्त करती हो|

26
गूगल तुम्हारे सहारे अब हो सारे काज,
तुम बिन जाने कैसे होगा जग पार|

27
गूगल तुम्हारा अविष्कार है इक बड़ी घटना,
तुम्हारा विस्तार और विकास है उससे भी बड़ी बात|

28
गूगल मानव तो तुम्हारे दीवाने है हीं,
अगर तुम Alien को मिल जाओ तो ओ भी तुम्हारा उपकार मानेंगे|

29
गूगल तुम देर मत करो, कर दो फटा-फट कोई और चमत्कार,
ऐसा इसलिए क्योंकि कोई और तुम्हारे जैसा कार्य करता नहीं|

30
गूगल तुम देते सेवा निशुल्क, फिर भी हो मालामाल|
ऐसा इसलिए क्योंकि तुम्हारा है जनकल्याण से सरोकार|

31
गूगल तुम Brand से भी बढ़कर हो,
तुम किसी एक का नहीं,
तुम तो सारी मानवता की हो|

32
गूगल और क्या मैं तुम्हारी गुणगान करूं,
तुम किसी के पहचान की मुहताज नहीं हो,
लोग तुम्हारे सहारे करते हैं अपने Brand का प्रचार और प्रसार|

33
गूगल तुम्हारे जैसे Brand नहीं आते रोज-रोज,
तुम्हारे जैसे सब नहीं करते जनकल्याण|

34
गूगल तुम्हारे जैसा बन्ने का करते हैं और भी उपाय,
लेकिन ओ हो जाते हैं फेल, क्योंकि ओ Update नहीं करते अपने system को रोज-रोज|

35
गूगल तुम इमानदारी से भरी Company का हो प्रतिक,
कौन कहता है की Business में है मिलावट जरूरी|

36
गूगल तुम्हारा भूत, वर्तमान और भविष्य रहा है निराला,
कौन जाने कल को तुम करो क्या नया खुलासा|

37
गूगल तुम अपना विज्ञापन खुद नहीं करते,
लेकिन करते हो दुसरे का विज्ञापन,
तुम्हारा Business Model है सबसे निराला|

38
गूगल तुम अपना विज्ञापन खुद नहीं करते,
फिर भी तुम हो, विज्ञापन के बादशाह,
AdWords और AdSense हैं तुम्हारे बदशाहत के प्रतिक|

39
गूगल तुम्हारे उन्नति को देख होती है इर्ष्या,
काश मैं भी होता इतना ही होशियार और कामयाब|

40
गूगल तुमसे दुनिया को सिख लेने की है जरूरत,
जो भी करो- ठीक, सटीक और संपूर्ण करो|

41
गूगल तुम जल्दी करो और भी चमत्कार,
ईस दुनिया में है बहुत सारी समस्या,
तुम करो उनका निवारण|

42
गूगल तुम केवल ईक Company नहीं हो,
तुम हो ईक विश्व धरोहर|

43
गूगल तुम्हें है विश्व कल्याण के लिए रहना जरूरी,
तुम्हें लोगों की बुरी नजर से है बचाना जरूरी|

44




मुख्य आकर्सन:
  1. गूगल एक ब्रह्म ज्ञान की तरह है
  2. गूगल खोज का हीरो है 
  3. गूगल एक सपने के सच होने की तरह है 
  4. गूगल विश्व के लिए एक वरदान की तरह है