Wednesday 30 November 2016

Hindi poetry for facebook (फेसबुक के लिए कविता)

01
फेसबुक तुम्हारा कोई जबाब नहीं, तुम तो लाज़बाब हो
कोई कहीं भी हो, तुम सब के पास हो और सब तुम्हारे पास है|

02
फेसबुक तुम सोशल मीडिया का सरताज हो,
तुम्हारे चाहने वाले दिन दूनी और रात चौगुनी हो रही है|

03
फेसबुक तुम मानव चेतना का साछात अवतार हो
तुम सम्पूर्ण विश्व की एकता का एक अदभूत विचार हो|

04
फेसबुक तुम बच्चे, नौजवान अवं बुजुर्गों, सब की चहेती हो
ऐसा कोई नहीं, जो तुम्हे नहीं चाहता हो|

05
फेसबुक तुम कलुआ, धनिया, फेकन, गनौरी की दुलारी हो,
तुम तो जॉन, स्टीफेन, मैरी की जान से भी प्यारी हो |

06 
फेसबुक तुम तो माया की अवतार लगती हो,
तुम्हें जो कोई देखता है, ओ मोहित हो जाता है |

07
फेसबुक तुम गावों में, तुम सहरों में और महानगरों में हो,
तुम तो दुनिया की कोनों-कोनों में हो |

08
फेसबुक तुम पल-पल दोस्त बनाते, तुम बिछरे को मिलाते,
तुम्हारी मायावी सक्ती को सब मानते और पहचानते हैं|

09
फेसबुक तुम साइंस फिक्शन की सच्ची हुई सी लगती हो,
तुम तो कभी- कभी उससे आगे की चीज लगती हो

10
फेसबुक तुम नौजवानों की प्रेमिका और नवविवाहिता की जरूरत लगती हो,
तुम्हें जो कोई लॉग इन करता, तुम उसका दुःख दर्द तुरंत दूर करती हो |

11
फेसबुक तुम दिन दूनी और रात चौगनी तर्रकी कर रही हो,
ऐसा ईस लिए है क्योंकि तुम अच्छी काम कर रही हो |

12
फेसबुक कोई तुम्हें Like करता, कोई तुम्हें Dislike करता,
लोग ऐसा इसलिए करतें क्योंकि तुम opportunity provide करती हो|

13
फेसबुक तुम Google और Twitter की बहन सी लगती हो,
लेकिन तुम सबसे अलग अपनी पहचान रखती हो |

14
फेसबुक तुम नारद मुनि की तरह सब जगह पहुँच रखती हो,
तुम सबकी कहानी और सन्देश लेकर घुमती रहती हो |

15
फेसबुक तुम्हें student, business man और investor,
अपनी एक opportunity की तरह समझते हैं |
ऐसा इसलिए क्योंकि तुम लोगों को सब कुछ देती हो |

16
फेसबुक तुम्हारा भूत, वर्तमान और भविष्य सब कुछ शानदार रहा,
रब जाने तुम कल क्या कमाल करो |

17
फेसबुक तुम सब में और सब तुझ में है,
तुम तो जगत के गली-गली में हो |

18
फेसबुक तुम लोगों के सन्देश पहुच्चाने का काम पल में करो,
तुम आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी की समस्या का निदान तुरंत करो |

19
फेसबुक तुम अलग-अलग जात, धर्म और नागरिकता के लोगों को,
एक ही पेज पर समाहित करती हो, ऐसा लगे सारी दुनिया एक है |

20
फेसबुक लोग तुमपर भेस बदल कर Login करे,
तरह-तरह की बातें कर उत्सुकता को और बढ़ाये |

21
फेसबुक तुम्हारे Subscriber 10 अरब से ज्यादा है,
कौन जाने Alien भी तुम्हारे गुण गान करतें हों|

22
फेसबुक तुम किसी एक की नहीं, पूरी मानवता की हो,
तुम्हारे बिना न दिन कटे न ही रात कटे |

23
फेसबुक तुम बेकार बैठे लोगों के लिए टाइम पास हो,
तुम व्यस्त लोगों को काम से छुटकारा दिलाने की एक उपाय हो |

24
फेसबुक तुम्हारा नाम सही में फेसबुक ही होना चाहिए था,
क्योंकि तुम बहुत सारे फेस का एक किताब की तरह संग्रह हो |

25
फेसबुक तुमपर देसी बातें Global अंदाज में होता है,
तुम ग्लोबल हो, लेकिन स्वाद लोकल अंदाज में देते हो |

26
फेसबुक तुम दुनिया की एक दर्पण हो,
तुम पर सब प्रकार के लोग, सब तरह की बातें करते हैं |

27
फेसबुक तुम सरहद पर खड़े पिता के लिए एक जादुई दर्पण हो,
नवजात बच्चा को उसके पिता से मिलते हो |

28
फेसबुक तुम सामाजिक सन्देश के वाहक हो,
इसलिए तो तुम Social Media के बादशाह हो |

29
फेसबुक तुमहारे रंग विरंगे अंदाज,
तुम हरेक अंदाज को देते महत्व,
इसलिए तो तुम सबसे अलग हो बन गये हो|

30
फेसबुक तुम्हारी social पकड़ है सबसे मजबूत और अलग,
इसलिए तो तुम हो सबसे निराला और अनुठा |

31
फेसबुक हमें है तुम्हें ये दुआ की तुम करो सारे सामाजिक काम पूरा,
मुझे ये है पूरा भरोसा की तुम करोगे हमारी ये इच्छा पुरी |

32
फेसबुक कोई तुमपर चाय पर चर्चा करे,
तो कोई Video chat करे,
तुम हो हरेक की हमराही और प्यारी|

33
फेसबुक तुम बन गई हो Social Media की ब्रांड अम्बेद्सर,
करती हो रोज नई-नई कमाल|

34
फेसबुक तुम सबके मोबाइल और लैपटॉप में हमेशा Active पड़ी रहती हो|
Message आने पर चहक उठती हो|

35
फेसबुक तुम्हारी कोई शानी नहीं है ईस जहाँ में,
तुम करती हो तुम काम बड़ी-बड़ी गंभीर|

36
फेसबुक लिखी जाएगी तुम्हारी इतिहास बड़ी ख़ास,
इतना तो जरूर है, तुम्हारे जैसा कोई दूसरा नहीं आएगा|

37
फेसबुक तुम जॉन, अकबर, राम और रहीम सबको प्यारी,
तुम्हारे कारनामें सबसे प्यारी और न्यारी|

38
फेसबुक तुम्हें मोदी भी करते Use,
नहीं Obama और Trump भी तुमसे दूर|

39
नेता गण करते तुम्हारा उपयोग प्रचार प्रसार में,
लेकिन तुम बदले में नहीं लेती कोई उपहार|

40
student परीक्षा के समय करतें है तुम्हारा भरपूर उपयोग नोट्स मंगाने में,
तुम ना रहो तो कितने बेचारे हो जाएँ फेल|

41
आशिक लोग करते हैं तुम्हारा उपयोग, जीवन साथी ढूंढने में,
तो कभी पुलिस करती है तुम्हारा उपयोग अपराधी ढूंढने में|

42
फेसबुक अगर कोई नहीं करे तुम्हारा उपयोग सही से,
तो तुम बन जाती हो उनके जी का जंजाल,
कितने कर्मचारी बन चुके हैं तुम्हारा शिकार official matters को leak करने में|

43
फेसबुक तुम्हारा ग्लोबल presence है मानव एकता का सूत्रधार,
तुम्हारी उपलब्धि है ईस सदी की एक बड़ी उपलब्धि|

44
फेसबुक तुम और बनो स्मार्ट,
यह है हमारी दुआ रब से बारम्बार|

45
फेसबुक तुम्हारा बैर नहीं है किसी से,
तभी तो तुम हो विराजमान सभी के दिल में|


Sunday 20 November 2016

Hindi Poem for Smart Phone (स्मार्ट फ़ोन के लिए कविता)

01
स्मार्ट फ़ोन तुम नवयुवती की हाथ की सुंदरता में चार चाँद लगाते,
तुम नारी का जेवर बन कर उसको सवर्ग की अप्सरा बनाते |

02 
स्मार्ट फ़ोन तुम देखन में छोटन लगते  लेकिन काम करते गंभीर,
तुम्हारा कोई जबाब नहीं, तुम हो ला जबाब |

Hindi Poetry for Smart Phone
Smart Phone

03
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारा स्क्रीन है करता एहसास कोमल कोमल गाल का,
एक बार स्पर्श कर मिल जाता है संत्रुस्ती सरे जहाँ का |

04 
अब तो नवजात बच्चे भी स्मार्ट फ़ोन पर तरह तरह के करतब दिखाते,
नौजवान, बड़े और बुजूर्ग भी तुम्हारे दीवाने हैं |

05 
स्मार्ट फ़ोन तुम अलार्म क्लॉक बन कर सुबह लोगों को जागते,
लोंगों का कलाई घड़ी बन कर तुम समय का ख्याल रखते |

06
स्मार्ट फ़ोन तुम रंग विरंगे और तरह तरह के चटकारे रंगों में आते हो,
तुम जिसके हाथ में होते हो, उसका नित दिन मान बढ़ाते हो |

07
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारा उपयोग लोंग बातें करने, गाना सुनने में करते,
तुम्हारा इस्तेमाल विडियो देखने और पैसे की लेनदेन में भी करते हैं |

08
स्मार्ट फ़ोन तुम कल्पित विज्ञान की कहानियों से निकली लगती हो,
तुम्हें जो कोई भी देखे, तुम उसको मोहित करती हो |

09
स्मार्ट फ़ोन तुम एक यन्त्र नहीं अब अपनी सी होकर रहती हो,
घर, बाहर, ऑफिस और बेडरूम में सब जगह चहल पहल करती हो |

10
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारे अन्दर अनेकों गुण हैं,
तुम एक में अनेक और अनेकों में एक हो|

11
स्मार्ट फ़ोन तुम जब से अवतरीत हुई, तब से हीं स्मार्ट हो,
अब तो तुम सुपर स्मार्ट हो गई हो|

12
स्मार्ट फ़ोन तुम यांत्रिकी विकास की उदाहरण हो,
तभी तो तुम इतनी निराली हो|

13
स्मार्ट फ़ोन तुम जितनी स्मार्ट बनो, ओ कम हीं है|
क्योंकि लोगों की चाहत हमेशा से और की है|

14
स्मार्ट फ़ोन किसी शायर ने ठीक ही कहा है,
'Small is beautiful', मैं कहूँ 'Small is Utilitiful'.

15
स्मार्ट फ़ोन, तुम अलग-अलग आकार में आते,
तुम रंग-विरंगे और मनमोहक लगते,
तुम हमेशा काम झठ से कर जाते|

16
स्मार्ट फ़ोन, तुम पहले ईक Fashion थी,
अब ईक जरूरत बन गयी हो,
कल तुम इंसान की मज़बूरी बन जाओगी|

17
स्मार्ट फ़ोन, तुम धीरे-धीरे और स्मार्ट बन जाओगी,
ईक दिन Invisible बन कर ही सारा काम कर जाओगी|

18



मुख्य आकर्सन:

  1. स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता  अवं अनिवार्यताआज की दुनिया में
  2. स्मार्ट फ़ोन एक परिधान की तरह है 
  3. स्मार्ट फ़ोन सचमुच में काफी स्मार्ट है 
  4. स्मार्ट फ़ोन आपको स्मार्ट बनाएगा 
  5. स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता सच में विस्वव्यापी है 


Saturday 19 November 2016

Hindi Poem for Google (गूगल के लिए कविता)

01
तुम सारे कंप्यूटरलैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन की शान हो
तुम बिन गूगल ऐसा लगता है की सारे गैजेट बेजान हैं|

02
गूगल तुम्हारे सारे चाहने वालें हैं ,
क्या नवजात शिशू, क्या किशोर, क्या नौजवान और क्या बुजूर्ग,
तुम तो उन्के समस्याओं का एकमात्र समाधान हो.

Hindi Poem for Google
Google


03
गूगल तुम समस्याओं से ग्रसित मानव के लिये एक रामवाण हो,
समस्याओं का समाधान ईस तरह करते की तुम महान ज्ञानी सामान हो|

04
गूगल तुम किसी से कोई भेद नहीं करते,
तुमसे जो भी, जैसा भी प्रश्न करता, तुम छनिक में उनका समाधान करते|

05 
क्या हिंदी, क्या इंग्लिश, क्या स्पेनिश और क्या कोई और भाषा,
जो जिस भाषा में पूछता, तुम उसी में उस्का समाधान देते|

06
गूगल तुम पूछते किसी का जात, धर्म अवं नागरिकता,
जो भी आता तुम्हारे पास, तुम करते उसके उत्सुकता का निवारण|

07
कोई तुमसे कुकिंग सीखता, कोई करता खरीददारी, तो कोई करता खोज,
तुम अंतर्यामी, सर्वज्ञानी की तरह करते सारे समस्याओं का निवारण|

08
गूगल तुम मानव चेतना का प्रतिक हो
तुम तो मानव एकता का सूत्रधार हो |

09
गूगल तुम ऐसे गुरु हो जो सचमुच में गुरु की भूमिका निभाते,
तुम निःशुल्क में सबको दिव्य ज्ञान कराते |

10
गूगल तुम सिर्फ एक मानव की कृति नहीं, तुम तो भविष्य का दर्पण हो,
तुम्हारे सहारे मानव एक दिन में सचमुच इश्वर को खोज निकलेगा |

11
गूगल तुम संसार में छुपे ज्ञान एवं सत्य को चुटकी में खोज निकालते हो,
ऐसा लगता है की तुम संजय की आँख और विष्णु की अवतार हो |

12
गूगल तुम मानवता को अंधकार से निकाल कर उजाले में लाये हो,
तुम सारे ज्ञान को इक चुटकी में पड़ोस्ते हो|

13
गूगल कोई तुम्हें Thesis में उपयोग करते हैं,
तो कोई तुमसे pregnancy का उपाय ढूंढते हैं|

14
गूगल जो कोई तुम्हारे पास आता, निरास नहीं जाता,
तुम लोगों को एक नहीं अनेकों उपाय बताते हो|

15
गूगल ज्ञान तो दुनिया में बहुत सारे के पास है,
लेकिन सब अब ज्ञान तुम्हारे सहारे ही पाते हैं|

16
गूगल तुम दुनिया के ज्ञान को इक लाइब्रेरियन की तरह संयोगते हो,
तुम सारे ज्ञान को Index और Crawl करते हो|

17
गूगल अब लोग ज्ञान प्राप्ति के लिए लाइब्रेरी बाद में जाते हैं,
पहले लोग तुम्हारे पास ही आतें हैं|

18
गूगल तुम्हारा ज्ञान एक विषय में नहीं है,
तुम हरेक विषय में मां सरस्वती की तरह पारंगत हो|

19
गूगल तुम्हारे सारे Products सब से हट कर प्यारे और निराले हैं,
क्या Search Engine, क्या YouTube, क्या Android सब के सब टॉप के हैं|

20
गूगल तुम करते नित नए खोज,
अब तो तुमने मानव रहित बना दिया कार के संचालन को|

21
गूगल तुमने अपने सारे Products का संचालन मुमकिन किया है संगठित,
एक ईमेल और password ही है काफी किस्मत खोलने के लिये|

22
गूगल लोग अब किसी से रास्ता नहीं पूछते हैं,
गूगल मैप पर ही सब भरोसा करते हैं|

23
गूगल तुम पीछे नहीं कभी देखते हो,
तुम हमेशा आगे की सोचते हो|

24
गूगल तुम्हारे बिना इन्टरनेट का वजूद नहीं रहेगा,
तुम्हारे बिना दुनिया इक कब्रिस्तान बन जायेगा|

25
गूगल तुम हरेक Browser का Front Page पर आती हो,
तुम किसी भी Internet के कार्य का प्रथ प्रसस्त करती हो|

26
गूगल तुम्हारे सहारे अब हो सारे काज,
तुम बिन जाने कैसे होगा जग पार|

27
गूगल तुम्हारा अविष्कार है इक बड़ी घटना,
तुम्हारा विस्तार और विकास है उससे भी बड़ी बात|

28
गूगल मानव तो तुम्हारे दीवाने है हीं,
अगर तुम Alien को मिल जाओ तो ओ भी तुम्हारा उपकार मानेंगे|

29
गूगल तुम देर मत करो, कर दो फटा-फट कोई और चमत्कार,
ऐसा इसलिए क्योंकि कोई और तुम्हारे जैसा कार्य करता नहीं|

30
गूगल तुम देते सेवा निशुल्क, फिर भी हो मालामाल|
ऐसा इसलिए क्योंकि तुम्हारा है जनकल्याण से सरोकार|

31
गूगल तुम Brand से भी बढ़कर हो,
तुम किसी एक का नहीं,
तुम तो सारी मानवता की हो|

32
गूगल और क्या मैं तुम्हारी गुणगान करूं,
तुम किसी के पहचान की मुहताज नहीं हो,
लोग तुम्हारे सहारे करते हैं अपने Brand का प्रचार और प्रसार|

33
गूगल तुम्हारे जैसे Brand नहीं आते रोज-रोज,
तुम्हारे जैसे सब नहीं करते जनकल्याण|

34
गूगल तुम्हारे जैसा बन्ने का करते हैं और भी उपाय,
लेकिन ओ हो जाते हैं फेल, क्योंकि ओ Update नहीं करते अपने system को रोज-रोज|

35
गूगल तुम इमानदारी से भरी Company का हो प्रतिक,
कौन कहता है की Business में है मिलावट जरूरी|

36
गूगल तुम्हारा भूत, वर्तमान और भविष्य रहा है निराला,
कौन जाने कल को तुम करो क्या नया खुलासा|

37
गूगल तुम अपना विज्ञापन खुद नहीं करते,
लेकिन करते हो दुसरे का विज्ञापन,
तुम्हारा Business Model है सबसे निराला|

38
गूगल तुम अपना विज्ञापन खुद नहीं करते,
फिर भी तुम हो, विज्ञापन के बादशाह,
AdWords और AdSense हैं तुम्हारे बदशाहत के प्रतिक|

39
गूगल तुम्हारे उन्नति को देख होती है इर्ष्या,
काश मैं भी होता इतना ही होशियार और कामयाब|

40
गूगल तुमसे दुनिया को सिख लेने की है जरूरत,
जो भी करो- ठीक, सटीक और संपूर्ण करो|

41
गूगल तुम जल्दी करो और भी चमत्कार,
ईस दुनिया में है बहुत सारी समस्या,
तुम करो उनका निवारण|

42
गूगल तुम केवल ईक Company नहीं हो,
तुम हो ईक विश्व धरोहर|

43
गूगल तुम्हें है विश्व कल्याण के लिए रहना जरूरी,
तुम्हें लोगों की बुरी नजर से है बचाना जरूरी|

44




मुख्य आकर्सन:
  1. गूगल एक ब्रह्म ज्ञान की तरह है
  2. गूगल खोज का हीरो है 
  3. गूगल एक सपने के सच होने की तरह है 
  4. गूगल विश्व के लिए एक वरदान की तरह है