Sunday 20 November 2016

Hindi Poem for Smart Phone (स्मार्ट फ़ोन के लिए कविता)

01
स्मार्ट फ़ोन तुम नवयुवती की हाथ की सुंदरता में चार चाँद लगाते,
तुम नारी का जेवर बन कर उसको सवर्ग की अप्सरा बनाते |

02 
स्मार्ट फ़ोन तुम देखन में छोटन लगते  लेकिन काम करते गंभीर,
तुम्हारा कोई जबाब नहीं, तुम हो ला जबाब |

Hindi Poetry for Smart Phone
Smart Phone

03
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारा स्क्रीन है करता एहसास कोमल कोमल गाल का,
एक बार स्पर्श कर मिल जाता है संत्रुस्ती सरे जहाँ का |

04 
अब तो नवजात बच्चे भी स्मार्ट फ़ोन पर तरह तरह के करतब दिखाते,
नौजवान, बड़े और बुजूर्ग भी तुम्हारे दीवाने हैं |

05 
स्मार्ट फ़ोन तुम अलार्म क्लॉक बन कर सुबह लोगों को जागते,
लोंगों का कलाई घड़ी बन कर तुम समय का ख्याल रखते |

06
स्मार्ट फ़ोन तुम रंग विरंगे और तरह तरह के चटकारे रंगों में आते हो,
तुम जिसके हाथ में होते हो, उसका नित दिन मान बढ़ाते हो |

07
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारा उपयोग लोंग बातें करने, गाना सुनने में करते,
तुम्हारा इस्तेमाल विडियो देखने और पैसे की लेनदेन में भी करते हैं |

08
स्मार्ट फ़ोन तुम कल्पित विज्ञान की कहानियों से निकली लगती हो,
तुम्हें जो कोई भी देखे, तुम उसको मोहित करती हो |

09
स्मार्ट फ़ोन तुम एक यन्त्र नहीं अब अपनी सी होकर रहती हो,
घर, बाहर, ऑफिस और बेडरूम में सब जगह चहल पहल करती हो |

10
स्मार्ट फ़ोन तुम्हारे अन्दर अनेकों गुण हैं,
तुम एक में अनेक और अनेकों में एक हो|

11
स्मार्ट फ़ोन तुम जब से अवतरीत हुई, तब से हीं स्मार्ट हो,
अब तो तुम सुपर स्मार्ट हो गई हो|

12
स्मार्ट फ़ोन तुम यांत्रिकी विकास की उदाहरण हो,
तभी तो तुम इतनी निराली हो|

13
स्मार्ट फ़ोन तुम जितनी स्मार्ट बनो, ओ कम हीं है|
क्योंकि लोगों की चाहत हमेशा से और की है|

14
स्मार्ट फ़ोन किसी शायर ने ठीक ही कहा है,
'Small is beautiful', मैं कहूँ 'Small is Utilitiful'.

15
स्मार्ट फ़ोन, तुम अलग-अलग आकार में आते,
तुम रंग-विरंगे और मनमोहक लगते,
तुम हमेशा काम झठ से कर जाते|

16
स्मार्ट फ़ोन, तुम पहले ईक Fashion थी,
अब ईक जरूरत बन गयी हो,
कल तुम इंसान की मज़बूरी बन जाओगी|

17
स्मार्ट फ़ोन, तुम धीरे-धीरे और स्मार्ट बन जाओगी,
ईक दिन Invisible बन कर ही सारा काम कर जाओगी|

18



मुख्य आकर्सन:

  1. स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता  अवं अनिवार्यताआज की दुनिया में
  2. स्मार्ट फ़ोन एक परिधान की तरह है 
  3. स्मार्ट फ़ोन सचमुच में काफी स्मार्ट है 
  4. स्मार्ट फ़ोन आपको स्मार्ट बनाएगा 
  5. स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता सच में विस्वव्यापी है 


5 comments: