Wednesday 30 November 2016

Hindi poetry for facebook (फेसबुक के लिए कविता)

01
फेसबुक तुम्हारा कोई जबाब नहीं, तुम तो लाज़बाब हो
कोई कहीं भी हो, तुम सब के पास हो और सब तुम्हारे पास है|

02
फेसबुक तुम सोशल मीडिया का सरताज हो,
तुम्हारे चाहने वाले दिन दूनी और रात चौगुनी हो रही है|

03
फेसबुक तुम मानव चेतना का साछात अवतार हो
तुम सम्पूर्ण विश्व की एकता का एक अदभूत विचार हो|

04
फेसबुक तुम बच्चे, नौजवान अवं बुजुर्गों, सब की चहेती हो
ऐसा कोई नहीं, जो तुम्हे नहीं चाहता हो|

05
फेसबुक तुम कलुआ, धनिया, फेकन, गनौरी की दुलारी हो,
तुम तो जॉन, स्टीफेन, मैरी की जान से भी प्यारी हो |

06 
फेसबुक तुम तो माया की अवतार लगती हो,
तुम्हें जो कोई देखता है, ओ मोहित हो जाता है |

07
फेसबुक तुम गावों में, तुम सहरों में और महानगरों में हो,
तुम तो दुनिया की कोनों-कोनों में हो |

08
फेसबुक तुम पल-पल दोस्त बनाते, तुम बिछरे को मिलाते,
तुम्हारी मायावी सक्ती को सब मानते और पहचानते हैं|

09
फेसबुक तुम साइंस फिक्शन की सच्ची हुई सी लगती हो,
तुम तो कभी- कभी उससे आगे की चीज लगती हो

10
फेसबुक तुम नौजवानों की प्रेमिका और नवविवाहिता की जरूरत लगती हो,
तुम्हें जो कोई लॉग इन करता, तुम उसका दुःख दर्द तुरंत दूर करती हो |

11
फेसबुक तुम दिन दूनी और रात चौगनी तर्रकी कर रही हो,
ऐसा ईस लिए है क्योंकि तुम अच्छी काम कर रही हो |

12
फेसबुक कोई तुम्हें Like करता, कोई तुम्हें Dislike करता,
लोग ऐसा इसलिए करतें क्योंकि तुम opportunity provide करती हो|

13
फेसबुक तुम Google और Twitter की बहन सी लगती हो,
लेकिन तुम सबसे अलग अपनी पहचान रखती हो |

14
फेसबुक तुम नारद मुनि की तरह सब जगह पहुँच रखती हो,
तुम सबकी कहानी और सन्देश लेकर घुमती रहती हो |

15
फेसबुक तुम्हें student, business man और investor,
अपनी एक opportunity की तरह समझते हैं |
ऐसा इसलिए क्योंकि तुम लोगों को सब कुछ देती हो |

16
फेसबुक तुम्हारा भूत, वर्तमान और भविष्य सब कुछ शानदार रहा,
रब जाने तुम कल क्या कमाल करो |

17
फेसबुक तुम सब में और सब तुझ में है,
तुम तो जगत के गली-गली में हो |

18
फेसबुक तुम लोगों के सन्देश पहुच्चाने का काम पल में करो,
तुम आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी की समस्या का निदान तुरंत करो |

19
फेसबुक तुम अलग-अलग जात, धर्म और नागरिकता के लोगों को,
एक ही पेज पर समाहित करती हो, ऐसा लगे सारी दुनिया एक है |

20
फेसबुक लोग तुमपर भेस बदल कर Login करे,
तरह-तरह की बातें कर उत्सुकता को और बढ़ाये |

21
फेसबुक तुम्हारे Subscriber 10 अरब से ज्यादा है,
कौन जाने Alien भी तुम्हारे गुण गान करतें हों|

22
फेसबुक तुम किसी एक की नहीं, पूरी मानवता की हो,
तुम्हारे बिना न दिन कटे न ही रात कटे |

23
फेसबुक तुम बेकार बैठे लोगों के लिए टाइम पास हो,
तुम व्यस्त लोगों को काम से छुटकारा दिलाने की एक उपाय हो |

24
फेसबुक तुम्हारा नाम सही में फेसबुक ही होना चाहिए था,
क्योंकि तुम बहुत सारे फेस का एक किताब की तरह संग्रह हो |

25
फेसबुक तुमपर देसी बातें Global अंदाज में होता है,
तुम ग्लोबल हो, लेकिन स्वाद लोकल अंदाज में देते हो |

26
फेसबुक तुम दुनिया की एक दर्पण हो,
तुम पर सब प्रकार के लोग, सब तरह की बातें करते हैं |

27
फेसबुक तुम सरहद पर खड़े पिता के लिए एक जादुई दर्पण हो,
नवजात बच्चा को उसके पिता से मिलते हो |

28
फेसबुक तुम सामाजिक सन्देश के वाहक हो,
इसलिए तो तुम Social Media के बादशाह हो |

29
फेसबुक तुमहारे रंग विरंगे अंदाज,
तुम हरेक अंदाज को देते महत्व,
इसलिए तो तुम सबसे अलग हो बन गये हो|

30
फेसबुक तुम्हारी social पकड़ है सबसे मजबूत और अलग,
इसलिए तो तुम हो सबसे निराला और अनुठा |

31
फेसबुक हमें है तुम्हें ये दुआ की तुम करो सारे सामाजिक काम पूरा,
मुझे ये है पूरा भरोसा की तुम करोगे हमारी ये इच्छा पुरी |

32
फेसबुक कोई तुमपर चाय पर चर्चा करे,
तो कोई Video chat करे,
तुम हो हरेक की हमराही और प्यारी|

33
फेसबुक तुम बन गई हो Social Media की ब्रांड अम्बेद्सर,
करती हो रोज नई-नई कमाल|

34
फेसबुक तुम सबके मोबाइल और लैपटॉप में हमेशा Active पड़ी रहती हो|
Message आने पर चहक उठती हो|

35
फेसबुक तुम्हारी कोई शानी नहीं है ईस जहाँ में,
तुम करती हो तुम काम बड़ी-बड़ी गंभीर|

36
फेसबुक लिखी जाएगी तुम्हारी इतिहास बड़ी ख़ास,
इतना तो जरूर है, तुम्हारे जैसा कोई दूसरा नहीं आएगा|

37
फेसबुक तुम जॉन, अकबर, राम और रहीम सबको प्यारी,
तुम्हारे कारनामें सबसे प्यारी और न्यारी|

38
फेसबुक तुम्हें मोदी भी करते Use,
नहीं Obama और Trump भी तुमसे दूर|

39
नेता गण करते तुम्हारा उपयोग प्रचार प्रसार में,
लेकिन तुम बदले में नहीं लेती कोई उपहार|

40
student परीक्षा के समय करतें है तुम्हारा भरपूर उपयोग नोट्स मंगाने में,
तुम ना रहो तो कितने बेचारे हो जाएँ फेल|

41
आशिक लोग करते हैं तुम्हारा उपयोग, जीवन साथी ढूंढने में,
तो कभी पुलिस करती है तुम्हारा उपयोग अपराधी ढूंढने में|

42
फेसबुक अगर कोई नहीं करे तुम्हारा उपयोग सही से,
तो तुम बन जाती हो उनके जी का जंजाल,
कितने कर्मचारी बन चुके हैं तुम्हारा शिकार official matters को leak करने में|

43
फेसबुक तुम्हारा ग्लोबल presence है मानव एकता का सूत्रधार,
तुम्हारी उपलब्धि है ईस सदी की एक बड़ी उपलब्धि|

44
फेसबुक तुम और बनो स्मार्ट,
यह है हमारी दुआ रब से बारम्बार|

45
फेसबुक तुम्हारा बैर नहीं है किसी से,
तभी तो तुम हो विराजमान सभी के दिल में|


No comments:

Post a Comment